रिहाना ने जान्हवी कपूर के साथ ''झिंगाट'' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल
इस वक्त हर तरफ प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की चर्चा हो रही है। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हो रही है। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा क्रिकेट और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया था। हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस दिया है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इसके साथ ही उनका एक और वीडियो सामने आया है।
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में रिहाना झिंगाट गाने पर थिरकती नजर आईं। इसका वीडियो एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में जान्हवी और रिहाना पॉपुलर गाने झिंगाट पर डांस करती नजर आ रही हैं। रिहाना के डांस मूव्स देखकर नेटिजन्स हैरान हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर नेटिजेन्स ने भी कमेंट किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र