रणवीर सिंह के वायरल ऐड पर बोली एक्ट्रेस भावना चौहान

 




बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का यौन स्वास्थ्य पर दिया गया विज्ञापन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विज्ञापन में प्रसिद्ध पोर्न स्टार जॉनी सीन की उपस्थिति ने विज्ञापन को और भी लोकप्रिय बना दिया। लेकिन दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कलाकार और समाज के प्रतिष्ठित लोग इस विज्ञापन की आलोचना कर रहे हैं। अब इस मुद्दे पर विज्ञापनों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस भावना चौहान ने प्रतिक्रिया दी है। उनकी प्रतिक्रिया से एक दिलचस्प बात सामने आई। उन्हें लग रहा था कि विज्ञापन में WWE रेसलर जॉन सीना हैं लेकिन बाद में पता चला कि विज्ञापन में जॉन सीना नहीं, बल्कि जॉनी सीना हैं।

भावना चौहान ने टीवी सीरीज ''जिया सुल्तान'' में 2015 में काम किया है। उन्होंने शिकारा 2020, हसी टू फासी 2014 जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इस विज्ञापन के बारे में बात करते हुए भावना चौहान ने कहा कि जब मैंने विज्ञापन की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा कि यह मजेदार है। फिर विज्ञापन के लिए ऑडिशन दिया।

मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में भावना ने जॉनी सीन्स के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि प्रमोशन से पहले उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह जॉनी सीन के साथ काम करना चाहती हैं। मैंने सोचा था कि प्रसिद्ध रेसलर जॉन सीना इस विज्ञापन में होंगे। मुझे नहीं पता कि मैंने उसका नाम कैसे गलत पढ़ा लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि जॉनी सीन्स इस तरह किसी विज्ञापन में नजर आएंगे। मैंने सोचा था कि जॉन सीना उसी तरह काम करने आएंगे जैसे दुनिया भर के रेसलर हमेशा भारत में काम करते हैं। प्रचार के वास्तविक कार्य के दौरान मुझे पता चला कि यह जॉन सीना नहीं बल्कि जॉनी सीन्स थे।

भावना ने यह भी कहा कि हालांकि वह जॉनी के दृश्यों को लेकर हैरान थीं। भावना ने बताया कि रणवीर के साथ काम करके उन्हें काफी अच्छा लगा। उनके आस-पास रहना बहुत मजेदार था। हमारी एनर्जी काफी मैच होती थी और उन्होंने मुझे यह भी बताया कि उन्हें मेरा काम कैसा लगा। मुझे जॉनी के साथ ज्यादा बातचीत करने का मौका नहीं मिला लेकिन वह काफी प्रोफेशनल हैं।

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस विज्ञापन की आलोचना की है। रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन पूरी टीवी इंडस्ट्री का अपमान है। इस मुद्दे पर बात करते हुए भावना ने कहा, ''हमारा टीवी इंडस्ट्री का मजाक उड़ाने का कोई इरादा नहीं था। इस ऐड की स्क्रिप्ट मजेदार तरीके से लिखी गई है। यह विज्ञापन टीवी सीरियलों के उन्हीं दृश्यों पर आधारित है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विज्ञापन पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए बनाया गया था।''

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल