मणिपुर में शादी के बाद मुंबई पहुंचे रणदीप-लिन

 




बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा इस वक्त चर्चा में हैं। हाल ही में रणदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी की है। रणदीप और लिन की शादी का समारोह पारंपरिक तरीके से मणिपुर में आयोजित किया गया। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब शादी के बाद रणदीप अपनी पत्नी के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। इस नवविवाहित जोड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

शादी के बाद रणदीप हुडडा और लिन लैशराम को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान रणदीप और लिन का लुक काफी चर्चा में रहा। इस बार रणदीप ने सफेद शर्ट-पैंट पहना हुआ था। लिन ने लाल रंग की पोशाक पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कपड़ों से मैच करता हुआ रेड कलर का पर्स भी लिया था। रणदीप और लिन एक दूसरे का हाथ थामे मीडिया के सामने पोज देते नजर आए।

रणदीप और लिन का विवाह समारोह मणिपुर में परिवार व करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। बताया जा रहा है कि रणदीप और लिन की शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों को न्योता दिया जाएगा। रणदीप हुडा के काम की बात करें तो रणदीप जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'सार्जेंट' में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील