एक इवेंट में पैपराजी की हरकत देख भड़के रणबीर कपूर, वीडियो वायरल

 




अभिनेता रणबीर कपूर इस समय नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ के कारण सुर्खियों में हैं। शनिवार रात को रणबीर एक ज्वेलरी शॉप का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां रणबीर फोटोग्राफर पैपराजी की एक हरकत देखकर परेशान हो गए। इस बीच पैपराजी उन्हें डांटने लगते हैं। पैपराजी की डांट सुनकर रणबीर घबरा जाते हैं।

इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भी नाराज हैं। एक नेटिज़न ने लिखा, “यह किस तरह की भाषा है। रणबीर भी सुनकर हैरान रह गए।” एक अन्य नेटिज़न ने लिखा, “पैपराजी दिन-ब-दिन बदतमीज होते जा रहे हैं। आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।” एक तीसरे नेटिज़न ने लिखा, “अब समय आ गया है। पैपराजी के लिए सख्त नियमों की जरूरत है। एक बार कैमरा हाथ में आ जाए तो पैपराजी नहीं रह सकते। एक अनुशासन की जरूरत है।”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत