राकेश मिश्रा का छठ गीत पहिला छठ रिलीज के साथ हुआ वायरल
लोक आस्था के महापर्व छठ को महज कुछ दिन बाक़ी है, लेकिन उससे पहले ही छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच भोजपुरी के स्टार राकेश मिश्रा का गाना पहिला छठ रिलीज हो गया है, जो अब वायरल भी हो रहा है।
यह बेहद ही मधुर गीत है, जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आने वाली है। इस छठ गीत में राकेश मिश्रा की सुरीली आवाज भक्ति के भाव को और भी पुख्ता करती नजर आ रही है। बिहार और यूपी में छठ पूजा को बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, जिसमें भोजपुरी लोक संगीत की भी भूमिका अहम होती है। इसको देखते हुए राकेश मिश्रा ने अपना यह छठ गीत रिलीज कर दिया है, जो लोगों को बेहद भा रहा है।
राकेश मिश्रा ने इस छठ गीत को लेकर कहा कि इसका थीम उन महिलाओं के लिए है, जो पहली बार छठ का व्रत कर रही है। छठ का व्रत बेहद पवित्र और स्वच्छता के साथ मनाया जाता है। 36 घंटे निर्जला उपवास वाले इस व्रत को हमने गाने में पिरोकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है। उम्मीद करता हूं कि यह सबों को बेहद पसंद आएगा।
पहिला छठ गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, लेकिन इसके गीतकार पवन पांडेय है, जो भोजपुरी में कई सुपरहिट गाने लिख चुके हैं। इस गाने के संगीतकार रोशन सिंह और निर्देशक आर्यन देव हैं। राकेश मिश्रा ने अपने फैंस से इस गाने पर ढेर सारे रील्स बनाकर शेयर करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा
/सुनीत