प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर बोले राजकुमार राव
अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नजर आने के बाद से ही चर्चा में हैं। इस कॉन्सर्ट में एक्टर सामान्य से थोड़े अलग नजर आए। इस बीच, इस कॉन्सर्ट से राजकुमार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और अफवाहें उड़ गईं कि राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इस पर अब राजकुमार ने चुप्पी तोड़ दी है।
हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा, ''मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। हम कह सकते हैं कि वायरल फोटो महज एक खराब फोटो थी। उस फोटो पर टच-अप किया गया है। मैं अक्सर सोचता हूं कि कितना अच्छा होता अगर मेरी त्वचा इतनी ही चिकनी और चमकदार होती। क्योंकि मैं उस फोटो में वैसा ही दिख रहा था। तब मैंने कोई मेकअप नहीं किया था। लेकिन मुझे यह भी लगा कि फोटो बहुत अजीब लग रही है। यह कैमरे में कैद हुआ एक बुरा पल था। मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करायी है।
राजकुमार ने कहा, आठ साल पहले मैंने (ठुड्डी) चीक फिलर का कुछ काम करवाया था। क्योंकि - मैं आत्मविश्वासी दिखना चाहता था। इसलिए मेरे स्किन स्पेशलिस्ट ने मुझे सलाह दी और मैंने वैसा ही किया। लेकिन प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है और ना ही कराऊँगा। वह सर्जरी बहुत महंगी और समय लेने वाली है। तब से मैंने बेहतर फिल्में की हैं और इससे मेरा दृष्टिकोण बदल गया है।
राजकुमार राव के काम की बात करें तो राजकुमार आने वाली फिल्म ''श्रीकांत'' में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में ज्योतिका, अलाया फर्नीचरवाला और मराठमोला शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल