राजकुमार संतोषी और सनी देओल कुछ कारणों से खटास के बाद फिर बने दोस्त
मशहूर निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ सुपरहिट फिल्म देने वाले सनी देओल के बीच रिश्तों में आई खटास के बाद अब वे फिर से दोस्त बन गए हैं। जल्द ही राजकुमार संतोषी सनी देओल के साथ नई फिल्म लेकर आएंगे। चर्चा है कि इस फिल्म में सनी के साथ आमिर खान भी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
सनी देओल हाल ही में गोवा में 54वें फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपने सफर पर टिप्पणी की। इस फेस्टिवल में निर्माता, निर्देशक राहुल रवैल भी मौजूद रहे। सनी ने राहुल के साथ कई शानदार फिल्में दीं। इस बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, “मैं राहुल के साथ अपना सफर शुरू करके खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। उन्होंने मुझे 3 बेहतरीन फिल्में दीं, उनमें से कुछ चलीं और कुछ फ्लॉप रहीं, लेकिन दर्शक आज भी उन फिल्मों को याद करते हैं। यह मेरी फिल्मों की वजह से ही है कि मैं आज यहां आपके सामने खड़ा हूं।
इसी इवेंट में मशहूर निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी भी मौजूद थे। राजकुमार संतोषी ने सनी के साथ दामिनी, घातक, घायल जैसी बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। उन्होंने सनी पर भी कमेंट किया। राजकुमार संतोषी ने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री ने सनी देओल के गुणों की सराहना नहीं की है, लेकिन भगवान ने उनकी कला को उचित न्याय दिया।”
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत