प्रणिता सुभाष दूसरी बार बनीं मां, दिया बेटे को जन्म
साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभाने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री प्रणिता सुभाष दूसरी बार मां बन गई हैं। प्रणीता ने खुद फैंस को खुशखबरी दी है। प्रणिता की एक बेटी है, अब उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।
एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने वर्ष 2021 की फिल्म 'हंगामा-2' में शिल्पा शेट्टी के साथ काम किया। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी थी कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। अब प्रणिता एक बच्चे की मां बन गई हैं। दिए इंटरव्यू में प्रणीता ने बेटे के जन्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। प्रणिता ने कहा, यह सब बहुत अच्छा है। मैं और मेरी बेटी अर्ना हम बहुत खुश हैं। अर्ना उसे 'बेबी' कहती है, लेकिन मुझे लगता है कि वह अभी तक नहीं जानती कि यह उसका भाई है।''
प्रणिता ने यह भी कहा कि वह पहली गर्भावस्था की तुलना में दूसरी गर्भावस्था के बारे में अधिक जानती हैं। जब मैं पहली बार गर्भवती थी, तो मैं बस हर किसी की सलाह सुनती थी। मुझे कुछ भी पता नहीं था। इस बार मुझे लगता है कि मैं शांत हूं, क्योंकि मैं सब कुछ जानती हूं।''
प्रणिता सुभाष के पति
प्रणिता सुभाष के पति ने तीन साल पहले 30 मई 2021 को बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन से शादी की थी। उनके पति का नाम नितिन राजू है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की थी। शादी के एक साल बाद उन्होंने खुशखबरी दी। 2022 में प्रणिता ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद वह दूसरी बार मां बनी हैं।
प्रणिता सुभाष का करियर
प्रणीता ने 2010 में फिल्म 'बावा' से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2013 में रिलीज हुई 'अटारिंटिकी डेरेडी' और 2016 में रिलीज हुई 'ब्रह्मोत्सवम' जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्हें आखिरी बार कन्नड़ रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'रमन्ना अवतार' में देखा गया था। अभिनेत्री और उद्यमी प्रणिता सुभाष ने कन्नड़, तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे