राम मंदिर निर्माण के लिए प्रभास ने दिए 50 करोड़ रुपये! जानें क्या है सच्चाई
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का है। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के अलावा कई मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे में यह बात सामने आई थी कि बॉलीवुड के कई कलाकारों ने राम मंदिर के लिए हिस्सेदारी ली है। वहीं अब एक साउथ अभिनेता प्रभास द्वारा इस समारोह के लिए 50 करोड़ रुपये देने की बात चल रही है। कहा जा रहा था कि 22 जनवरी को वह वहां पर भोजन का खर्चा भी उठाएंगे। हालांकि इस पूरे मामले की सच्चाई प्रभास की टीम ने बता दी है।
प्रभास की टीम के एक शख्स ने कहा है कि यह जानकारी गलत है। उन्होंने मीडिया से इस पर बात करते हुए कहा, 'प्रभास ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये का दान नहीं दिया है। उन्होंने यह भी नहीं कहा है कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भोजन का खर्च नहीं उठा रहे है।' तो ये साफ है कि प्रभास ने ऐसा कोई दान नहीं किया है।
प्रभास साउथ सिनेमा के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। ओम राउत की ''आदिपुरुष'' में प्रभास ने प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया था। वीएफएक्स और डायलॉग की वजह से फिल्म विवादों में फंस गई थी। प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्रा/प्रभात