फिल्म ''क्रू'' का दमदार ट्रेलर रिलीज
तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म ''क्रू'' का एंटरटेनिंग ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है और उससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सस्पेंस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है।
''क्रू'' के ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के स्वैगी लुक के साथ होती है। उसके बाद तीनों अपने प्रोफेशनल लुक में दिखाई देते हैं। एयर होस्टेस बनीं तीनों एक्ट्रेस फिल्म में अपने प्रोफेशन और मिडिल क्लास लाइफ से परेशान हैं। इस बीच हंगामा तब बढ़ता है जब उनके हाथ सोने के बिस्किट्स लग जाते हैं। बोनस की आस में बैठीं एयर होस्टेजेस अमीरी की जिंदगी जीने के लिए क्या-क्या करती हैं, ट्रेलर में इसी की झलक दिखाई गई है।
''क्रू'' एक एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी जो मुंबई की तीन साधारण एयर होस्टेस की कहानी दिखाएगी, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकलती हैं लेकिन खुद को फंसा हुआ पाती हैं। 24 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और आज 16 मार्च की इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 29 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।
राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ''क्रू'' को बालाजी टेलीफिल्म्स, एकेएफसी और कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले अनिल कपूर, शोभा कपूर, एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू लीड रोल्स में हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे। इसके अलावा कपिल शर्मा का भी खास रोल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा
/वीरेन्द्र