'धर्मवीर-2' का पोस्टर जारी, फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं
2022 में आई धर्मवीर फिल्म सुपरहिट रही। आनंद दिघे के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रसाद ओक के अभिनय को खूब सराहा गया। फिल्म का निर्देशन प्रवीण तारडे ने किया था। कुछ महीने पहले ‘धर्मवीर-2’ का ऐलान हुआ था, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया। आखिरकार मुख्यमंत्री शिंदे और कलाकारों की मौजूदगी में ‘धर्मवीर-2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई।
फिल्म ‘धर्मवीर-2’ 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म पूरी दुनिया में एक ही दिन दो भाषाओं मराठी और हिंदी में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का पोस्टर मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे, प्रसिद्ध अभिनेता बॉबी देओल, जाने-माने निर्देशक-अभिनेता सचिन पिलगांवकर, महेश कोठारे, महेश मांजरेकर और जाने-माने दिग्गज अभिनेता अशोक सराफ द्वारा इसका समापन बड़ी धूमधाम से हुआ।
‘धर्मवीर-2’ का सबसे आकर्षक पोस्टर
फिल्म ‘धर्मवीर-2’ के पोस्टर में आनंद दिघे को बैठे देखा जा सकता है। पोस्टर में ‘हिंदुत्व से गद्दारी करने वालों को कोई माफी नहीं’ पंक्ति का भी जिक्र किया गया है। इसलिए इस पोस्टर ने काफी दिलचस्पी पैदा कर दी है। फिल्म ‘धर्मवीर-2’ का निर्माण मंगेश देसाई, जी स्टूडियोज के उमेश कुमार बंसल और साहिल मोशन आर्ट्स द्वारा किया गया है।
कहानी, पटकथा, संवाद और निर्देशन प्रवीण विट्ठल तारडे ने निभाया है। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर, 2023 में शुरू की गई थी। अभिनेता प्रसाद ओक द्वारा निभाई गई दीघे की भूमिका को खूब सराहा गया। ऐसे में हर किसी को 9 अगस्त को लेकर उत्सुकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत