पंकज त्रिपाठी की ''मैं अटल हूं'' ऑनलाइन लीक

 


लोकप्रिय फिल्म ''मैं अटल हूं'' आखिरकार दर्शकों के सामने आ गई है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जीवन पर आधारित है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत हुई है। अब ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

फिल्म ''मैं अटल हूं'' 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सैकनिल्क एंटरटेनमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ''मैं अटल हूं'' ने रिलीज के पहले दिन एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिलीज के पहले दिन के आंकड़े निराशाजनक हैं। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। ''मैं अटल हूं'' को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब सभी का ध्यान इस बात पर है कि ये फिल्म कितनी कमाई करेगी।

फिल्म ''मैं अटल हूं'' रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। ''मैं अटल हूं'' टेलीग्राम, फिल्मिजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरूल्स जैसी साइट्स पर एचडी प्रिंट में उपलब्ध है। ''मैं अटल हूं'' के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म ''द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स'' किताब पर आधारित है। फिल्म के निर्देशन की कमान रवि जाधव ने संभाली है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ पीयूष मिश्रा और दया पांडे अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को संदीप सिंह, विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/पवन