नोरा फतेही फिल्म 'क्रैक' में विद्युत जामवाल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी

 


नोरा फतेही की सोशल मीडिया पर अक्सर खूबसूरती की चर्चा होती रहती है। उन्हें बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक माना जाता है। वह कई टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नोरा ने जितने भी गाने किये वो सभी सुपरहिट रहे। अब नोरा फतेही फिल्म ‘क्रैक’ में विद्युत जामवाल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

नोरा फतेही फिल्म क्रैक में विद्युत जामवाल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म क्रैक की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रैप-अप शूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। नोरा फतेही ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्रैक की शूटिंग खत्म हो गई है। पूरी टीम के साथ मेरा अनुभव बहुत खास था। मुझे मुख्य भूमिका में चुनने के लिए आदित्य दत्त, विद्युत जामवाल और पूरी टीम को धन्यवाद। यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज हो रही है।

पहले इस फिल्म में विद्युत के साथ जैकलीन मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह नोरा फतेही को लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत