'बिग बॉस-18' में नया मोड़, अविनाश मिश्रा की घर वापसी

 


'बिग बॉस-18' में हर दिन नया घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। अविनाश मिश्रा को सदन के सदस्यों ने वोट देकर सदन से बाहर कर दिया था। एलिमिनेट हो चुके अविनाश मिश्रा एक बार फिर बिग बॉस के घर में अब वापसी करेंगे।

पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से तीन सदस्य बाहर चले गए थे, उनमें से एक अब घर में वापसी करेगा। एलिमिनेट हाे चुके

अविनाश मिश्रा की वापसी बिग बॉस की पावर के साथ करेंगे। इसमें परिवार के सदस्यों के राशन का नियंत्रण अविनाश के हाथ में होगा। इससे बिग बॉस के घर में एक नया मोड़ देखने को मिलेगा और यही दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

'बिग बॉस-18' के प्रोमो में चुम दरंग और अविनाश मिश्रा के बीच तीखी लड़ाई के बाद अविनाश मिश्रा को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अविनाश मिश्रा को घर से निकलते देख एलिस कौशिक और ईशा सिंह फूट-फूटकर रोने लगीं। एक तरफ ईशा अविनाश के साथ बाहर जाने की जिद कर रही थी तो रोने के बाद ऐलिस कौशिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए तुरंत मेडिकल वार्ड में ले जाया गया, जिसके बाद खबर सामने आई है कि अविनाश शो में वापसी करेंगे और इसके साथ ही बिग बॉस ने उन्हें एक खास पावर भी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे