राजकुमार कोहली के अंतिम संस्कार में सनी देओल के मुस्कुराने पर भड़के नेटिजन
दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार कोहली का 24 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। रविवार 26 नवंबर को उनके लिए शोक सभा रखी गई। एक्टर सनी देओल, राजकुमार कोहली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लेकिन उनका वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल, बिंदू दारा सिंह और एक अन्य शख्स वहां एक-दूसरे से बात करते नजर आते हैं, फिर जोर-जोर से हंसते हैं। उनके बगल में दिवंगत राजकुमार कोहली के बेटे अरमान हैं और लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। तभी सनी वहां से आते है और अरमान से मिल कर आगे बढ़ जाते हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस ने गुस्सा जाहिर किया है। 'क्या यह कोई पार्टी है?' ''बेशर्म, मृत व्यक्ति के बेटे के सामने हंसना, अंतिम संस्कार में हंसने का यह रवैया देखकर दुख हुआ, 'वे किसी की मौत पर इतना हंसते हैं', 'प्रार्थना सभा में हंसना कितना अपमानजनक और शर्मनाक है' जैसे कमेंट किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव