बॉक्स ऑफिस पर 'मेरी क्रिसमस' का बुरा हाल, छठे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की
हाल ही में रिलीज हुई एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना मुश्किल हो गया है। फिल्म ने रिलीज के छठे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की है।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज के साथ ही साउथ की कई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। साउथ की इन फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। चाहे महेश बाबू की गुंटूर करम हो या तेजा साजा की हनुमान, ये फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं। ‘मेरी क्रिसमस’ भी अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।
बॉक्स ऑफिस पर इस समय साउथ फिल्मों का दबदबा है। ऐसे में फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ पिछड़ गई है। फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ ने छठे दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 2.45 करोड़, दूसरे दिन 3.45 करोड़, तीसरे दिन 3.83 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़ और पांचवें दिन 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म ने कुल 13.83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अभी भी 15 करोड़ से दूर है। हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
‘मेरी क्रिसमस’ श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म है। कैटरीना और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म हिंदी और तमिल में एक साथ रिलीज हुई। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म में कैटरीना और विजय के साथ-साथ संजय कपूर, टीनू आनंद, विनय पाठक अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में राधिका आप्टे का कैमियो भी है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत