मेकर्स ने जारी किया 'लाइकी लाइका' का पहला पोस्टर
अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब अपने बॉलीवुड करियर को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं। जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'आजाद' से डेब्यू करने वाली राशा को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब वह अपनी दूसरी फिल्म 'लाइकी लाइका' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया गया है, साथ ही इसकी रिलीज टाइमलाइन का भी ऐलान हो चुका है।
पहले पोस्टर में दिखा अलग और बोल्ड अंदाज
सौरभ गुप्ता के निर्देशन में बन रही 'लाइकी लाइका' के पोस्टर ने आते ही ध्यान खींच लिया है। पोस्टर में घिसे हुए स्नीकर्स की एक जोड़ी, लाल रंग के छींटे और उखड़ी हुई नीली दीवार पर ग्रैफिटी स्टाइल में लिखा फिल्म का टाइटल नजर आ रहा है। यह विजुअल साफ इशारा करता है कि फिल्म एक इंटेंस रोमांटिक-एक्शन कहानी लेकर आने वाली है, जो युवाओं को खास तौर पर आकर्षित कर सकती है।
इस फिल्म में राशा थडानी के साथ 'मुंज्या' से पहचान बना चुके अभय वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दोनों की फ्रेश जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। मेकर्स के मुताबिक, 'लाइकी लाइका' साल 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म राशा के करियर के लिए एक अहम पड़ाव साबित हो सकती है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे