फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा-2' में हुई धनश्री की एंट्री, गाने का टीजर रिलीज
फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा-2’ को लेकर दर्शक उत्सुक हैं। फिल्म का आकर्षक पोस्टर को जारी करने के साथ ही गाने का टीजर जारी कर दिया गया है। ‘लव, सेक्स और धोखा’ के गाने एक अहम हिस्सा हैं। इसका असर भी दिख रहा है। दर्शक इस फिल्म के सीक्वल में आने वाले गानों को लेकर उत्सुक हैं। निर्माता पहले गाने 'कमसिन काली ...' के साथ अपनी संगीत यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं।
'लव सेक्स और धोखा-2' का पहला गाना 'कमसिन काली ...' का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने में टोनी कक्कड़ और धनश्री काफी एनर्जेटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है और इसके बोल टोनी कक्कड़ ने ही लिखे हैं। गाने में टोनी का स्वैग देखा जा सकता है जबकि धनाश्री वर्मा के डांस मूव्स गाने को अलग बना रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि गाने के टीजर ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है। ऐसे में हर कोई इस गाने के 5 अप्रैल को रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म का निर्देशप दिवाकर बनर्जी ने किया और यह 19 अप्रैल, 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील