कान्स के रेड कार्पेट पर अंग्रेजी बोलने के लहजे को लेकर ट्रोल हुईं कियारा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी हाल ही में कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं। कियारा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं लेकिन हर जगह चर्चा कियारा के स्टाइल को लेकर नहीं बल्कि उनके एक वीडियो को लेकर है। कियारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रेड कार्पेट से उतरने के बाद कियारा मीडिया से बात करती नजर आईं। उस वक्त उन्होंने जिस तरह से सवाल का जवाब दिया उससे वे कई लोगों के निशाने पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कान्स के रेड कार्पेट पर अजीब लहजे में अंग्रेजी बोलने को लेकर कियारा आलोचना का शिकार हो गई हैं।
फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के मौके पर रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और वैनिटी फेयर यूरोप डिनर में 6 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन्हीं में से एक थीं कियारा आडवाणी। रेड कार्पेट पर पहुंचने के बाद कियारा आडवाणी ने अपनी खुशी और उत्साह को शेयर किया। इस बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, ''यह बहुत अच्छा है। अब मेरे करियर को एक दशक पूरा होने को है। तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है। मैं पहली बार कान्स में आने और रेड सी फाउंडेशन फॉर वुमेन इन फिल्म द्वारा सम्मानित होने के लिए आभारी हूं।''
इस बीच कियारा आडवाणी का अंग्रेजी बोलते हुए यह वीडियो सामने आने के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कई लोगों ने कियारा पर कमेंट करते हुए कहा कि वह खुद को नकली बनाती हैं। एक ने कहा, 'मैं उसे बहुत पसंद करता हूं लेकिन उसने ऐसा क्यों कहा?' एक अन्य ने कहा कि 'भारतीय लहजे में बोलना गलत या अपमानजनक नहीं है। तो ये लोग उसी सुर में क्यों नहीं बोलते।' तीसरे ने कहा, 'उन्हें भारतीय लहजे में बात करनी चाहिए थी।'
कान्स फिल्म फेस्टिवल के कई हाई प्रोफाइल कार्यक्रमों में से एक है। हर साल होने वाले इस आयोजन में प्रतिभाएं सामने आती हैं। इस साल रेड कार्पेट पर कई भारतीय सेलिब्रिटीज नजर आए।
इवेंट में कियारा ने पिंक और ब्लैक ड्रेस पहनी थी। कियारा ने इससे जुड़ी अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कियारा ने इसका कैप्शन दिया, 'यह रात याद रखी जाएगी।'
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव