अयोध्या पहुंचकर कंगना रनौत बोलीं- जैसे मैं किसी पौराणिक समय में पहुंच गयी हूं

 


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कंगना ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

उन्होंने कहा, “आज मैं अयोध्या नगरी में आयी हूं और ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं किसी पौराणिक समय में पहुंच गयी हूं। जैसा कि हम पौराणिक कहानियों में पढ़ते थे कि कैसे उस समय बड़े-बड़े भवन, यज्ञ हुआ करते थे, जहां संपूर्ण सृष्टि से संबंधित देवता गंधर्व आते थे। यह एक अद्भुत और अलौकिक अनुभव है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बदल दिया है। कंगना रनौत ने कहा, “अयोध्या पूरी दुनिया में न केवल विकास के नजरिए से बल्कि आध्यात्मिक नजरिए से भी रोम के वेटिकन सिटी से जाना जाएगा।”

इस बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड हस्तियों में अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, राम चरण, जैकी श्रॉफ, राजकुमार हिरानी, मधुर भंडारकर मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत