‘काबिल 2’ पर बड़ा हिंट, संजय गुप्ता बोले- इस बार और भी खतरनाक

 


बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी पिछली फिल्म 'वॉर 2' से मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए जल्द ही धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। इसके लिए वे 'कृष 4' के साथ दर्शकों के सामने आएंगे, जिसमें अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की जिम्मेदारी भी ऋतिक ने खुद संभाली है। इसी बीच एक खबर आई है कि ऋतिक अपनी सुपरहिट फिल्म 'काबिल' का सीक्वल लेकर आ सकते हैं।

फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'यह तैयार है और इस बार कहीं ज्यादा खतरनाक!” हालांकि, अभी तक सीक्वल के कलाकार और प्रोडक्शन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

ऋतिक और यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'काबिल' साल 2017 में रिलीज हुई थी और भारत में लगभग 103.84 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया था। इसमें ऋतिक ने अंधे व्यक्ति रोहन भटनागर का किरदार निभाया था, जबकि यामी उनकी पत्नी के रोल में थीं। फिल्म की भावुक कहानी, संगीत और दर्शनीय दृश्यों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 'काबिल 2' की पुष्टि होते ही प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उत्साह व्यक्त किया और ऋतिक से फिल्म जल्दी बनाने की अपील की। ऋतिक की यह वापसी और ‘काबिल 2’ का आगमन बॉक्स ऑफिस पर नई उम्मीदें जगाने वाला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे