फिल्म 'श्रीकांत' से राजकुमार राव की पहली झलक आई सामने, 10 मई को होगी रिलीज

 






सबसे वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव हर बार अपने प्रदर्शन से अपने फैंस और दर्शकों को चौका देते हैं। फिल्म शाहिद, स्पॉटलाइट, बरेली की बर्फी, लूडो जैसी फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार यादगार हैं। अब राजकुमार की आने वाली फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का ऐलान हो गया है। हाल ही में फिल्म में से उनका पहला लुक रिलीज हुआ है।

फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर पिछले कई दिनों से उत्सुकता थी। आख़िरकार इस फिल्म का पहला अनाउंसमेंट वीडियो सामने आ गया है। इसे वीडियो में देखा जा सकता है कि राजकुमार खुशी में दौड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म में राजकुमार अंधे उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस विशेष वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, “प्रेरणादायक यात्रा जो आपकी आंखें खोलती है, आपके दृष्टिकोण को बदलने के लिए आ रही है श्रीकांत।”

श्रीकांत एक भारतीय व्यवसायी हैं, जिनका जन्म 1992 में हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने अपने अंधेपन के बावजूद बड़ा व्यवसाय खड़ा किया। उन्होंने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की। इस उद्योग में दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस उद्योग के माध्यम से श्रीकांत पर्यावरण अनुकूल उत्पाद बनाते हैं। यह फिल्म 10 मई को रिलीज हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत