'सिनेमा लवर्स डे' पर 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में देख सकेंगे कोई भी फिल्म
बहुत से लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने के लिए उत्सुक रहते हैं लेकिन कभी-कभी टिकट खरीदने में सक्षम नहीं रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एक बार फिर दर्शकों को 99 रुपये में कोई भी फिल्म देखने का मौका मिलेगा।
नेशनवाइड मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि 20 सितंबर को 'सिनेमा लवर्स डे' पर दर्शकों को 99 रुपये में कोई भी फिल्म देखने का मौका मिलेगा। 99 रुपये में मूवी देखने का ऑफर 20 सितंबर से देशभर के 4000 सिनेमाघरों में लागू है। यह ऑफर 3डी, रिक्लाइनर सिनेमा स्क्रीन पर लागू नहीं होगा।'सिनेमा लवर्स डे' से कई सिनेमाघरों को फायदा होगा। 'सिनेमा लवर्स डे' बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जो 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। केवल 99 रुपये के टिकट के साथ पहले दिन हाउसफुल रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। सिद्धांत चतुर्वेदी-राघव जुएल की फिल्म 'युधरा' हिंदी में रिलीज हो रही है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थीतुम्बाड', 'द बकिंघम मर्डर' फिल्मों को भी इस ऑफर से फायदा होना तय है।
---------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे