'चक दे इंडिया' फेम एक्ट्रेस विभा छिब्बर ने शेयर किया शाहरुख खान के साथ का किस्सा
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस विभा छिब्बर इसी फिल्म से सुर्खियों में आईं। इस फिल्म में उन्होंने कृष्णाजी का किरदार निभाया था। इसी बीच एक इंटरव्यू में विभा छिब्बर ने शाहरुख खान के साथ ‘चक दे इंडिया’ के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है।
विभा छिब्बर ने कहा, “शाहरुख खान बात करने के लिए बहुत अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं। ‘चक दे इंडिया’ की शूटिंग के दौरान हम सभी नए और घबराए हुए थे। मैंने उनके जैसे बड़े कलाकार के साथ कभी काम नहीं किया। उनके साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था। जब हम साथ में पहला सीन शूट कर रहे थे तो मैं बहुत घबरा गयी थी। मेरा दिल जोरों से धड़क रहा था। शाहरुख और मैं डायलॉग की प्रैक्टिस करते थे। फिर वह टहलते थे और कॉफ़ी पीते थे। अचानक उन्होंने मुझ पर कॉफी फेंकने का नाटक किया। मैं उस वक्त बहुत डर गयी थी।”
विभा ने आगे कहा, “चक दे इंडिया के समय मेरी बेटी सिर्फ 11 साल की थी। वह मुझे लगातार याद करती थी और बहुत रोती थी। एक दिन शाहरुख खान ने खुद मेरी बेटी से बात की। वह बहुत खुश थी। शाहरुख को आउटडोर शूटिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के साथ घर पर समय बिताना पसंद है। ‘चक दे इंडिया’ के बाद जब भी हम मिलते हैं, शाहरुख हमेशा मुझे गले लगाते हैं और यह बहुत खूबसूरत है।”
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत