बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
राजनेता बाबा सिद्दीकी की वार्षिक इफ्तार पार्टी बॉलीवुड के कैलेंडर में सबसे चर्चित कार्यक्रमों में से एक है। यह पार्टी हर साल मुंबई में आयोजित की जाती है और इसमें फिल्म, टेलीविजन और राजनीति के कई सितारे शामिल होते हैं। हर साल बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं।
पार्टी में हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। बीती रात पार्टी में सलमान खान अपने परिवार के साथ पहुंचे। प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी, श्वेता तिवारी, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, मुनव्वर फारूकी, इमरान हाशमी, ओरी भी शामिल हुए। इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
इफ्तार पार्टी से निर्वान खान का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान के भतीजे एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं। इस बार निर्वान पूजा को बिना छुए तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं। सलमान खान भी इसी तरह एक्ट्रेसेस के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि निर्वान सलमान खान को फॉलो कर रहे हैं। निर्वान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर नेटिज़ेंस ने खूब रिएक्ट किया है। निर्वान और खान परिवार की जमकर तारीफ हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र