'बिग बॉस ओटीटी' फैंस लिए बुरी खबर, मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

 




''बिग बॉस'' को भारतीय टेलीविजन जगत में सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो माना जाता है। यह शो टीवी के सबसे विवादित शो में से एक माना जाता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार निश्चित दिनों तक रुकते हैं। उन्हें हर हफ्ते कोई न कोई टास्क दिया जाता है और सभी कलाकार उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करते नजर आते हैं। लोकप्रियता के चलते रिएलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन को 2021 में शुरू किया गया। ''बिग बॉस ओटीटी'' के अब तक दो एपिसोड देखे जा चुके हैं। इसके बाद अब ''बिग बॉस ओटीटी'' के तीसरे सीजन को लेकर अपडेट सामने आया है।

''बिग बॉस ओटीटी'' के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों सीजन को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले एपिसोड का संचालन करण जौहर ने किया। दूसरे सीजन में सलमान खान नजर आये। ''बिग बॉस ओटीटी'' के पहले एपिसोड की विजेता दिव्या अग्रवाल रहीं। एल्विश यादव दूसरे सीजन के विजेता रहे। इसके बाद चर्चा है कि ''बिग बॉस ओटीटी'' का तीसरा सीजन जल्द आएगा। बताया गया कि यह शो मई से शुरू होगा, लेकिन अब इसे लेकर एक नया अपडेट आया है। इसके मुताबिक, ''बिग बॉस ओटीटी'' कार्यक्रम इस साल दर्शकों के बीच नहीं आएगा।

सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस साल ''बिग बॉस ओटीटी 3'' शो के लिए निर्माताओं ने किसी तरह की तैयारी नहीं की है। कलर्स टीवी और जियो सिनेमाज ने इस साल ''बिग बॉस ओटीटी'' नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि इस शो के दर्शक ''बिग बॉस'' के लगातार एपिसोड देखकर थक चुके हैं। इसलिए मेकर्स ने कुछ महीनों बाद नया सीजन शुरू करने का फैसला किया है।

''बिग बॉस 17'' का सीजन जनवरी में खत्म हुआ था। मुन्नवर फारूकी इस प्रतियोगिता के विजेता रहे। इस हिसाब से ''बिग बॉस 17'' और ''बिग बॉस ओटीटी'' के बीच का समय बहुत कम है। इसलिए ''बिग बॉस ओटीटी 3'' इस साल रिलीज नहीं होगा, लेकिन इस पर अभी भी चर्चा चल रही है। इस बारे में अभी तक कलर्स और जियो की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। अभी तक प्रतियोगियों के नाम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र