'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक 19 फरवरी को होगा रिलीज
डेविड धवन के निर्देशन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 1998 में रिलीज हुई थी। अब जल्द ही इस फिल्म का रीमेक दर्शकों के सामने आएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच इस फिल्म का टाइटल ट्रैक जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अक्षय के साथ टाइगर भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर गाने के किसी सीन के दौरान का लग रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “बड़े का स्वैग, छोटे का स्टाइल... 3 दिन बचे हैं!” शीर्षक गीत ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 19 फरवरी को रिलीज होगा। टाइटल ट्रैक को ‘सीज़न का पार्टी सॉन्ग’ कहा जा रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म का निर्माण जफर, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा ने पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स के बैनर तले किया है। यह एक एक्शन थ्रिलर है, जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और रोनित बोस रॉय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई, स्कॉटलैंड, लंदन, ल्यूटन, अबू धाबी और जॉर्डन में की गई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ईद के समय 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत