बच्चन परिवार ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन
पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड कलाकार वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। अब हाल ही में बच्चन परिवार भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचा।अभिषेक बच्चन ने मां जया बच्चन और बहन श्वेता नंदा के साथ दर्शन किए। इस बार अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या नजर नहीं आईं।
जया बच्चन ने अपने दोनों बच्चों के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इस बार उन्होंने पीले रंग की पोशाक पहनी हुई थी। श्वेता नंदा लाल सलवार सूट में नजर आईं। अभिषेक बच्चन ने सफेद कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहना हुआ था। तीनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
बच्चन परिवार की तस्वीरें देखकर कई लोगों ने पूछा कि ऐश्वर्या और आराध्या कहां हैं। कई दिनों से चर्चा चल रही है कि अभिषेक-ऐश्वर्या के बिच तनाव चल रहा है। बच्चन परिवार ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अब ऐश्वर्या की गैरमौजूदगी ने इन चर्चाओं को फिर से हवा दे दी है। इसके अलावा चर्चा है कि ऐश्वर्या के ननद श्वेता से भी नहीं बनती है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / पवन कुमार श्रीवास्तव