आयुष शर्मा का खुलासा, ''लवयात्री'' के बाद एक्टर ने सलमान से मांगी माफी
आयुष शर्मा इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रुस्लान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी लेकिन उससे पहले वह फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे भी कर रहे हैं। यूं तो एक एक्टर को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ता है। लोग उनसे कहते हैं कि उन्होंने अर्पिता खान से सिर्फ इसलिए शादी की क्योंकि वह मशहूर होना चाहते थे। अब एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आयुष ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी और करियर से जुड़ी गॉसिप का जवाब दिया है।
आयुष ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कहानी बनाई गई है कि उन्होंने पैसों के लिए अर्पिता से शादी की है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे उन पर अक्सर बॉलीवुड में ब्रेक पाने के लिए शादी करने का आरोप लगाया जाता था। एक्टर ने कहा, 'लोग नहीं जानते कि जब मेरी शादी हुई तो मैंने सलमान खान से कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता। मैंने उससे कहा, मुझ पर विश्वास करो, मैंने 300 ऑडिशन दिए और दो भी पास नहीं कर पाया इसलिए मैं यह नहीं कर सकता। जिस पर सलमान भाई ने कहा- बेटा तुम्हें अच्छी ट्रेनिंग की जरूरत है। मैं तुम्हें ट्रेनिंग दूंगा।
आयुष ने सलमान खान से माफी मांगी
आयुष ने कहा, यह कहानी बनाई कि मैं अपने जीजा जी के पैसे बर्बाद कर रहा हूं। ऐसी थी अफवाह। क्या मुझे अपना इनकम शेयर करना चाहिए? लवयात्री के दौरान जब सलमान भाई ने मुझे फोन किया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने कहा, क्षमा करें, मैंने आपके पैसे बर्बाद कर दिये। जब लास्ट के डिजिटल अधिकार सैटेलाइट और ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे गए तो मुझे राहत मिली।
हम आपको बता दें कि उनकी शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है। एक्टर के पिता अनिल शर्मा बीजेपी नेता हैं। रुसलाना खान ने उस फिल्म का प्रमोशन किया है और लोगों से 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने की अपील भी की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील