आयरा खान की शादी में पत्नी के संग शामिल हुए मुकेश अंबानी
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हुए।
दोनों की रजिस्टर्ड तरीके से हुई अंतरधार्मिक शादी के कुछ वीडियो सामने आए हैं। शादी में आयरा खान ने धोती चोली ड्रेस पहनी थी, लेकिन नूपुर शॉर्ट्स में थे। आयरा की मां रीना ने अच्छी ड्रेस पहनी थी। आमिर ने अपनी बेटी की शादी के लिए ऑफ-व्हाइट कुर्ता और धोती चुना। गोल्डन साड़ी में किरण राव बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तो वहीं नुपुर शिखरे की मां प्रीतम शिखरे ने लाल साड़ी पहनी थी। आयरा और नुपुर की शादी में मुकेश और नीता अंबानी भी पहुंचे। उनका स्वागत आमिर खान ने किया। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके अलावा इस शादी में कई मेहमान मौजूद थे।
आमिर खान की लाडली बेटी आयरा और नुपुर शिकरे की शादी की पिछले कई दिनों से खूब चर्चा हो रही थी। आख़िरकार उनकी हो गई। उनकी शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नेटिजन्स उन्हें शुभकामनाओं की बौछार करते नजर आ रहे हैं। जल्द ही उनकी शादी का रिसेप्शन भी आयोजित किया जाएगा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील