'कॉफी विद करण' में मलाइका अरोड़ा संग शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर ने थोड़ी चुप्पी
‘कॉफी विद करण सीजन-8’ के लेटेस्ट एपिसोड में अर्जुन कपूर अपने खास दोस्त आदित्य रॉय कपूर के साथ शो में आए। करण के साथ बातचीत में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में एक बड़ा खुलासा किया।
करण जौहर ने इन दोनों के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी बातें कीं। शो की शुरुआत में करण जौहर ने अर्जुन कपूर से पूछा कि आप दोनों यानी ‘मलाइका-अर्जुन’ कपूर का रिश्ता अब दुनिया के सामने आ गया है। आप दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं तो आप अपने रिश्ते में अगला कदम कब उठाने जा रहे हैं? तुम कब शादी कर रहे हो?
करण के इस सवाल का जवाब देते हुए अर्जुन ने कहा, “मलाइका के बिना इस मुद्दे पर बात करना बहुत गलत है। मुझे आपके शो पर आना और ईमानदारी से जवाब देना पसंद है, लेकिन मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हूं। मलाइका के लिए यहां बैठना और उसके बिना हमारे भविष्य के बारे में बात करना बहुत गलत होगा। यह अनुचित होगा। जब भी हम वहां पहुंचेंगे तो मिलकर इस बारे में बात करेंगे। फिलहाल हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। अब तक हमारे रिश्ते को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।”
करण ने अर्जुन कपूर से एक के बाद एक फ्लॉप हो रही उनकी सात फिल्मों को लेकर भी चर्चा की है। इस बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा, “हिट-फ्लॉप हर एक्टर की जिंदगी का हिस्सा होता है। ऐसी फ्लॉप फिल्में कोई भी जानबूझकर नहीं करता, लेकिन मैं मरते दम तक एक्टिंग नहीं छोड़ूंगा।”
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत