फीनिक्स से प्रेरणा लेकर अर्जुन कपूर ने बनवाया नया टैटू

 




अर्जुन कपूर ने नए साल का स्वागत एक सकारात्मक नई सोच के साथ किया है। बॉलीवुड स्टार ने एक नया टैटू बनवाया है। इसमें लिखा है- ‘उदय’, एक फीनिक्स से प्रेरणा लेते हुए

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “क्योंकि हम जो थे उसकी राख से ही हम उठ सकते हैं और वह बन सकते हैं जो हमें होना चाहिए।”

अभिनेता नए साल में स्क्रीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ काम दिखाने के लिए तैयार हैं और उनका यह टैटू इस समय की उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत