फिल्म निर्देशक के तौर पर वापसी करेंगे अनुपम खेर, नई फिल्म का किया ऐलान
लगभग पांच सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक नई फिल्म का ऐलान किया है। यह घोषणा करते हुए उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। अनुपम खेर ने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। फिल्म 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन अनुपम खेर ने किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद अनुपम खेर ने कभी निर्देशन के बारे में नहीं सोचा। अब जल्द ही वह दोबारा डायरेक्टर के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने इस नई फिल्म की घोषणा की है, जिसका निर्देशन वह खुद करेंगे।
अपने जन्मदिन के मौके पर अनुपम खेर ने अपनी फिल्म का ऐलान करने से पहले सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने का एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, मैं अपना जन्मदिन मनाने के लिए उस फिल्म की घोषणा कर रहा हूं, जिसे मैं निर्देशित करना चाहता हूं। इसका नाम है 'तन्वी द ग्रेट', कुछ कहानियां लोगों तक अवश्य पहुंचनी चाहिए और मेरे मन में आया कि इसकी शुरुआत मेरी मां, भगवान और पिता के आशीर्वाद से होनी चाहिए। मैं इस म्यूजिकल फिल्म पर पिछले तीन साल से काम कर रहा हूं। आखिरकार, मैं इस फिल्म की शूटिंग महाशिवरात्रि के मौके पर शुरू कर रहा हूं। अपने जन्मदिन पर खुद को एक नई चुनौती देने का मजा ही कुछ और है। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद बना रहे।
अनुपम खेर पिछले साल विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे। इसमें उनके रोल और उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद अनुपम की अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी के साथ फिल्म 'उंचाई' रिलीज हुई। इस फिल्म को भी दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब दर्शक उनके निर्देशन में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील