अनंत अंबानी ने होने वाली पत्नी राधिका की तारीफ की, शुक्रवार से शुरू होंगे प्री वेडिंग कार्यक्रम

 


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग कार्यक्रम जामनगर में शुक्रवार से शुरू होंगे। दोनों ने पिछले साल सगाई की थी, जिसके बाद प्री-वेडिंग जामनगर में होगी और शादी मुंबई में होगी। शादी की तैयारियों के दौरान अनंत ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की तारीफ की है।

मीडिया से बात करते हुए अनंत ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि राधिका मेरी जिंदगी में आईं। वह मेरे सपनों की रानी है। बचपन में मैंने सोचा था कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा, क्योंकि मैं हमेशा जानवरों की देखभाल में व्यस्त रहता था लेकिन जब मैं राधिका से मिला तो मुझे एहसास हुआ कि वह बिल्कुल मेरी तरह है। वह जानवरों के प्रति उदार है और उनकी देखभाल करना पसंद करती है।'

अनंत को बचपन से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। वे मोटापा की समस्या से भी झेल रहे हैं। नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनंत को अस्थमा के कारण वजन कम करने में काफी दिक्कत होती है। उनकी वजन घटाने की यात्रा कठिन थी लेकिन अपने परिवार के सहयोग से वह अपना वजन कम करने में सफल रहे। अनंत ने कहा कि राधिका ने वजन घटाने की इस यात्रा में मेरा बहुत समर्थन किया है। मुझे स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अनंत ने कहा, 'राधिका मेरे कठिन समय में हमेशा मेरे साथ खड़ी रही।'

अनंत ने कहा कि राधिका ने उन्हें हमेशा हिम्मत दी। यहां तक कि उनके माता-पिता ने भी उन्हें कभी इस बात से अवगत नहीं कराया कि वह बीमार हैं। मैं अपने परिवार के समर्थन के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने में सक्षम था। बाद में राधिका के आने से मुझे हिम्मत मिली। वह मुझसे कहती है, ''हार मत मानो, हमेशा लड़ते रहो। कई लोगों को आपसे ज्यादा परेशानी होती है।'' इसलिए मैं हर चीज के लिए भगवान को धन्यवाद देता हूं। मैंने कभी दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं दिया। चुगली करना लोगों का काम है, लेकिन मेरे लिए, मेरा परिवार और उनका समर्थन सबसे महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील