अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा का आईआईएम अहमदाबाद में हुआ एडमिशन

 


सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती श्वेता बच्चन और उद्योगपति निखिल नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करके एक खुशखबरी शेयर की है। नव्या को देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला मिल गया है। उन्होंने पोस्ट कर बताया कि उनका सपना सच हो गया है।

बॉलीवुड एक्टर्स के ज्यादातर बच्चे पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भारत के टॉप इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर अपनी मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने जा रही हैं। नव्या ने उच्च शिक्षा के लिए आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला मिलने पर अपने इंस्टाग्राम पर कैंपस की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। आईआईएम अहमदाबाद देश का शीर्ष एमबीए कॉलेज है। यहां प्रवेश पाना आसान नहीं है।

नव्या ने अपनी फाेटाे काे शेयर करते हुए लिखा कि “सपने सच होते हैं। अगले दो साल... महान लोगों और शिक्षकों के साथ! ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (बीपीजीपी) क्लास ऑफ 2026।'' उनकी तस्वीरों में आईआईएम अहमदाबाद का कैंपस और उनके नए दोस्त नजर आ रहे हैं। नव्या की इस पाेस्ट पर श्वेता बच्चन, सुहाना खान, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन मिलने के बाद नव्या दो साल के लिए

अहमदाबाद में ही रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे