तलाक की अफवाहों के बीच दुबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या और ऐश्वर्या के साथ दिखे अभिषेक बच्चन

 


अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय-बच्चन इस समय बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं। दोनों के बीच लगातार तलाक की बातें चल रही हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन परिवार और ऐश्वर्या एक साथ नजर नहीं आए। इसके बाद से अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की चर्चा और तेज हो गई। कुछ दिन पहले इसी सिलसिले में अभिषेक का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन पेज पर एक वायरल वीडियो शेयर किया गया है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या का यह वीडियो दुबई एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में ऐश्वर्या और आराध्या के आगे-आगे अभिषेक चलते नजर आ रहे हैं। इस बार अभिषेक लाल हुडी में नजर आ रहे हैं और ऐश्वर्या ने फुल ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के वायरल हो रहे वीडियो को कई कई नेटिज़न्स पुराना बता रहे हैं।

ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम पर अभिषेक के अलावा बच्चन परिवार के किसी सदस्य को फॉलो नहीं करती। ऐश्वर्या ससुर अमिताभ बच्चन को फॉलो नहीं करतीं और उनके साथ ज्यादा नजर नहीं आतीं। कोई भी मौका हो ऐश्वर्या अपने ससुराल वालों से दूर ही रहती हैं। यही कारण है कि ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की बातें हमेशा सामने आती रहती हैं।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे