नई फिल्म से बड़े पर्दे पर लौटेंगी अलीजेह अग्निहोत्री
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के करियर को एक नई उम्मीद मिलती नजर आ रही है। 2023 में आई फिल्म 'फर्रे' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अलीजेह को भले ही अपनी डेब्यू फिल्म से खास सफलता न मिली हो, लेकिन अब उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। मशहूर निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म के जरिए अलीजेह एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाने की तैयारी में हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 2014 में आई फ्रेंच हिट 'ला फैमिली बेलियर' का हिंदी रीमेक होगी। इस म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा में अलीजेह के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। खास बात यह है कि पहली बार सिद्धांत और अलीजेह की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस करती दिखाई देगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल जून से अगस्त के बीच शुरू होगी और मेकर्स मूल कहानी की आत्मा को बरकरार रखने की योजना में हैं।
फ्रेंच निर्देशक एरिक लार्टिगाउ की 'ला फैमिली बेलियर' एक भावनात्मक कॉमेडी-ड्रामा है, जो 16 साल की एक लड़की की कहानी कहती है, जो अपने दिव्यांग माता-पिता की जिम्मेदारी संभालती है। कहानी उस मोड़ पर पहुंचती है, जब एक म्यूजिक टीचर को उसकी गायन प्रतिभा का पता चलता है और लड़की को अपने सपनों व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच कठिन फैसला लेना पड़ता है। यह फिल्म दुनियाभर में सराही गई थी और 2022 में इसे ऑस्कर में भी बड़ी पहचान मिली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे