आलिया और रणबीर ने बांद्रा में निर्माणाधीन अपने घर का किया निरीक्षण

 




एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों के वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिलहाल आलिया-रणबीर अपने बांद्रा स्थित नए आलीशान घर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस नए घर का निर्माण चल रहा है और हाल ही में दोनों ने इसका निरीक्षण किया। इस बार उनके साथ दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर भी थीं।

आलिया-रणबीर के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें दोनों नीतू कपूर के साथ नए घर के निर्माण का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया-रणबीर ने कपूर परिवार के लिए बांद्रा की इस 15 मंजिला इमारत की पांच मंजिलें बुक की हैं। इस बिल्डिंग में पहली और दूसरी मंजिल के अपार्टमेंट लगभग तैयार हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही आलिया-रणबीर शिफ्ट हो जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया-रणबीर के नए घर की कीमत 250 करोड़ से भी ज्यादा है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत