फिल्म 'फाइटर' से अक्षय ओबेरॉय का इंटेंस लुक आया सामने

 


फिल्म 'फाइटर' के धमाकेदार टीज़र के बाद सोशल मीडिया पर तूफान सा आ गया, जिससे देशभर के युवाओं में जोश भर गया है। दर्शकों को 'फाइटर' की आकर्षक दुनिया में ले जाते हुए मेकर्स ने अब फिल्म से अक्षय ओबेरॉय को वेपन सिस्टम ऑपरेटर बशीर खान के रूप में पहले कभी न देखे गए अवतार में पेश किया है।

इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय पूरी तरह से वेपन सिस्टम ऑपरेटर बशीर खान के किरदार में हैं, जिन्हें 'बैश' के नाम से जाना जाता है, जो प्रतिष्ठित एयर ड्रैगन्स यूनिट के भीतर कुशल हथियार सिस्टम ऑपरेटर हैं। अक्षय की अदाकारी ने कहानी को फ्रेश एनर्जी से भर दिया है, जिससे और भी गहराइया मिलती है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है, जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है, जो दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आएगा। फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील