फिल्म 'सिंघम-3' की शूटिंग के दौरान अजय देवगन घायल

 




अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘सिंघम-3’ की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म में अजय देवगन अपने दमदार अंदाज से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। अब इस फिल्म के बारे में एक अपडेट सामने आया है। ‘सिंघम-3’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अजय देवगन घायल हो गए हैं। इस लिए इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

फिल्म ‘सिंघम-3’ के सेट पर अजय देवगन की आंख में चोट लगी है। इसके लिए उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ी। ‘सिंघम-3’ में अजय के सीन्स की शूटिंग की तारीखें दिसंबर में तय की गई थीं। अजय के घायल होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी और जानकारी के मुताबिक शेष शूटिंग वर्ष 2024 में हैदराबाद में शुरू होगी। अजय देवगन के बिना ‘सिंघम-3’ की शूटिंग पूरी करना नामुमकिन है। इस फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिंघम-2’ के बाद अब ‘सिंघम-3’ के रोहित शेट्टी दर्शकों से मुलाकात करेंगे। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद, प्रकाश राज, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और हमारे सिद्धु यानी सिद्धार्थ जाधव भी भूमिका निभाएंगे। पिछले दोनों पार्ट की तरह अब कहा जा रहा है कि तीसरा पार्ट भी धमाकेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील