उदयपुर के आलीशान रिसॉर्ट में अब आयरा और नुपुर की होगी शाही शादी

 


बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। इसके बाद समारोह में उनके परिवार वाले और दोनों के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। अब आयरा खान और नुपुर शिखरे की शाही शादी उदयपुर में करने में होने जा रही है। इसके लिए ये कपल अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुका है। यहां 8 जनवरी को ताज अरावली होटल में यह शादी होने वाली है। शादी के कार्यक्रम आज 7 जनवरी से शुरू होंगे और 10 जनवरी तक चलेंगे। वही इस रॉयल वेडिंग में करीब 250 मेहमानों की आने की संभावना है

उदयपुर के फाइव स्टार होटल रिजॉर्ट 'ताज अरावली' में होने वाली इस शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नुपुर अपनी शादी के आउटफिट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। वह जिम के कपड़े पहनकर 3 जनवरी के शादी समारोह में शामिल हुए थे। नौवारी स्टाइल धोती पहनने पर भी आयरा को उनके फैंस ने ट्रोल किया गया। इस शादी समारोह में आयरा के पिता आमिर खान और उनकी पत्नी ने जमकर डांस किया था।

आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं। इनमें सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। आयरा और नुपुर की पहली मुलाकात फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। लॉकडाउन के दौरान आयरा नुपुर से फिटनेस ट्रेनिंग ले रही थीं। पहली मुलाकात में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

नुपुर और आयरा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर प्यार बरसा रहे हैं। आयरा और नुपुर पिछले साल सगाई किये थे। कोर्ट मैरिज के बाद नूपुर और आयरा की शादी का समारोह बेहद सादा था। इस शादी में आमिर खान की दोनों पूर्व पत्नियां यानी रीना दत्ता और किरण राव नौवारी भी शामिल हुई थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील