बहन नव्या की ड्रेस ठीक करते नजर आए अगस्त्य नंदा, नेटिज़न्स ने की सराहना
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य और नव्या आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दोनों एक कार्यक्रम में शामिल हुए, वहां का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स इसकी तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में अगस्त्य बड़ी बहन नव्या की ड्रेस ठीक करने में मदद कर रहे हैं। अगस्त्य बहन नव्या के साथ ‘जी क्यू’ अवॉर्ड समारोह में पहुंचे। इस बार रेड कार्पेट पर आते वक्त उन्होंने अपनी बहन की ड्रेस पकड़ ली। फिर उन्होंने अपनी बहन की ड्रेस को तस्वीरों में अच्छा दिखाने के लिए ठीक किया। सफ़ेद फ़्लोर-टच ड्रेस पहने अगस्त्य ने उन्हें ड्रेस को ठीक करने में मदद की, फिर दोनों ने तस्वीरों के लिए पोज़ दिया।
अगस्त्य और नव्या के इस वीडियो को देखने के बाद नेटीजन कमेंट्स कर इसकी सराहना कर रहे हैं। अगस्त्य ने दिसंबर, 2023 में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन नव्या एक्टिंग फील्ड से दूर हैं। वह एक उद्यमी है और अपने पिता के व्यवसाय में मदद करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा
/सुनीत