दूसरी बार शादी के बंधन में बंधीं एक्ट्रेस अमला पॉल

 






साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गईं हैं। उन्होंने केरल के कोच्चि में अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी की। उनकी शादी ग्रैंड हयात कोच्चि बोलगट्टी में हुई। अमाला और जगत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की। उनकी शादी की तस्वीरें इस समय चर्चा में हैं।

अमला और जगत की शादी सिर्फ कुछ लोगों की मौजूदगी में हुई। शादी की तस्वीरों में अमाला और जगत लैवेंडर कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आए। शादी में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। जगत ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘दो जिंदगियां, एक नियति... मैं अपनी बाकी जिंदगी अपनी दिव्य स्त्रीत्व के साथ हाथ में हाथ डालकर चलूंगी।’

कुछ दिन पहले जगत देसाई ने अमाला को उनके जन्मदिन पर गोवा के एक रिसॉर्ट में प्रपोज किया था। जगत गोवा के रहने वाले हैं और राज्य के एक मशहूर लग्जरी विला में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। कुछ हफ्ते पहले इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। अमला की पहली शादी तमिल डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी, लेकिन शादी के तीन साल बाद उनका तलाक हो गया। इस जोड़े ने वर्ष 2014 में शादी की और कुछ गलतफहमियों के कारण वर्ष 2017 में तलाक ले लिया। उनके ससुर ने आरोप लगाया था कि धनुष उनके तलाक का कारण थे, लेकिन अमाला ने इन सभी आरोपित से इनकार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील