आमिर खान की बेटी 3 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नुपुर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी

 


- बांद्रा के ताज लैंड एंड होटल में महाराष्ट्रियन अंदाज में होगी शादी

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का घर इस वक्त खुशियों से भरा हुआ है। आमिर की लाडली बेटी इरा 3 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। नुपुर एक मशहूर फिटनेस ट्रेनर हैं और कई सेलिब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं। आमिर के घर में शादी के माहौल का वीडियो सामने आया है। दोनों की शाही शादी का आयोजन बांद्रा के ताज लैंड एंड होटल में किया गया है।

पिछले कई दिनों से इरा और नुपर की शादी की चर्चा चल रही थी। नवंबर, 2022 में इरा और नुपुर ने गुपचुप तरीके से सगाई कर सभी को चौंका दिया था। अब बेटी की शादी के लिए आमिर खान का घर अच्छे से सजाया गया है। आमिर का घर रोशनी से जगमगा उठा है। इस सजावट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इरा और नुपुर की शादी पारंपरिक महाराष्ट्रियन अंदाज में होगी। शादी के बाद 6 से 10 जनवरी तक दिल्ली और जयपुर में रिसेप्शन पार्टियां होंगी। आमिर ने खुद अपनी बेटी की शादी में बी-टाउन कलाकारों को आमंत्रित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत