उत्तरकाशी सुरंग से 41 मजदूरों को सुरक्षित बचाने पर बॉलीवुड कलाकारों ने जताई खुशी

 




उत्तरकाशी सुरंग में 17 दिन से फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ और बॉलीवुड कलाकारों ने ख़ुशी जताई है।

अक्षय कुमार ने टनल से निकले मजदूरों की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, “टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाये जाने से मैं बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं। बचाव दल के प्रत्येक सदस्य को मेरा सलाम। आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया। यह नया भारत है और हम सभी इस पर गर्व महसूस करते हैं। जय हिन्द।”

उत्तराखंड सुरंग से निकाले गए मजदूरों के बारे में अभिषेक बच्चन ने कहा, “उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए सभी बचावकर्मियों और सभी एजेंसियों को धन्यवाद और उनको मेरा सलाम। जय हिन्द।”

रितेश देशमुख ने बचाव कार्य की फोटो ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, “शाबाश!!! हमारी बचाव टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए चौबीसों घंटे अथक प्रयास किया। ये परिवारों और देश की प्रार्थनाओं का फल है...गणपति बप्पा मोरया”

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “उत्तरकाशी सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचा लिया गया। एनडीआरएफ, बीआरओ, भारतीय सेना, वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, एसजेवीएनएल, टीएचएफसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अन्य सहित बचाव कार्य के लिए दिन-रात काम करने वाली एजेंसियों को हार्दिक धन्यवाद।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू की तस्वीर शेयर की। इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया “भारत माता की जय”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत