फिल्म 'कल हो ना हो' के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर की इमोशनल पोस्ट
शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर ‘कल हो ना हो’ को आज 20 साल पूरे हो गए। यह फ़िल्म 28 नवंबर, 2003 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने हर किसी के मन पर एक अलग ही जादू कर दिया। हर किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
करण जौहर ने इस फिल्म के अहम पलों को एक वीडियो के तौर पर शेयर किया है और पुरानी यादें ताजा की हैं। वीडियो में अमन माथुर का नैना के लिए प्यार, उनकी दोस्ती, रोहित पटेल और नैना की शादी, परिवारों के बीच का प्यार देखा जा सकता है। करण लिखते हैं, “इस फिल्म का पूरा सफर मेरे लिए काफी इमोशनल था। आज भले ही कई साल बीत गए हैं, लेकिन ‘कल हो ना हो’ की यादें हर किसी के जेहन में ताजा हैं। बेहतरीन कथानक, दमदार स्टारकास्ट, इस फिल्म में सब कुछ था। न केवल कलाकारों को बल्कि इस फिल्म के लिए कैमरे के पीछे काम करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई...”
करण अंत में लिखते हैं, “धन्यवाद निखिल, एक निर्देशक के रूप में यह आपकी पहली फिल्म थी और इसने आपको जीवन भर के लिए पर्याप्त प्यार दिया। इतनी खूबसूरत फिल्म के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!”
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत