काशी में 12 ज्‍योति‍र्लिंग मंदि‍र :  भीमाशंकर महादेव मंदिर

वाराणसी में स्थित भीमेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में सह्य पर्वत पर स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति है। काशीखण्ड के अनुसार वाराणसी में स्थित भीमेश्वर ज्योतिर्लिंग काशी करवट मंदिर में स्थापित है।

 

वाराणसी में स्थित भीमेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में सह्य पर्वत पर स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति है। काशीखण्ड के अनुसार वाराणसी में स्थित भीमेश्वर ज्योतिर्लिंग काशी करवट मंदिर में स्थापित है।

शिव महापुराण में भीमेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य एवं महात्म्य के संबंध में कथा वर्णित है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इनका दर्शन एवं पूजन करता है, उसकी सभी आपत्तियों का निवारण हो जाता है।

पूजा का समय
प्रतिदिन दर्शन-पूजन के लिए यह मंदिर दिन भर खुला रहता है। यहाँ लिंग भू-तल में स्थापित है अतः लिंग का दर्शन ऊपर से ही किया जा सकता है।

मंदिर की स्थान
भीमाशंकर महादेव काशी विश्वनाथ गेट नं0-2 (सरस्वती फाटक) में स्थित है।