जानिए कब है अक्षय तृतीया, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व...

प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन सोना खरीदना भी लाभदायी होता है। मान्यता है कि इस दिन आप जो कुछ भी अर्जित करते हैं वह अक्षय होता है, वह नष्ट नहीं होता है। अक्षय तृतीया को बिना मुहूर्त के शादी-विवाह आदि मांगलिक कार्य किए जाते हैं। ये दिन शुभ कार्यों के लिए खास होता है। इस दिन दान पुण्य का भी अति महत्व होता है। इस साल अक्षय तृतीया 3 मई को मनाया जाएगा। आइए जानते है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।
 

प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन सोना खरीदना भी लाभदायी होता है। मान्यता है कि इस दिन आप जो कुछ भी अर्जित करते हैं वह अक्षय होता है, वह नष्ट नहीं होता है। अक्षय तृतीया को बिना मुहूर्त के शादी-विवाह आदि मांगलिक कार्य किए जाते हैं। ये दिन शुभ कार्यों के लिए खास होता है। इस दिन दान पुण्य का भी अति महत्व होता है। इस साल अक्षय तृतीया 3 मई को मनाया जाएगा। आइए जानते है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।

अक्षय तृतीया 2022 के शुभ मुहूर्त 

पूजा मुहूर्त: 

सुबह 05:39 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक 

सोना खरीदने का मुहूर्त: 

सुबह 05:39 बजे से अगले दिन सुबह 05:38 बजे तक 

शुभ चौघड़िया मुहूर्त: 

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 08:59 बजे से दोपहर 01:58 बजे तक 

अपराह्न मुहूर्त (शुभ): दोपहर 03:38 बजे से शाम 05:18 बजे तक 

सायाह्न मुहूर्त (लाभ): रात 08:18 बजे से रात 09:38 बजे तक 

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): रात 10:58 बजे से देर रात 02:58 बजे तक

अक्षय तृतीय का महत्वः 

अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होता है। यह वैशाख में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि है, जो आमतौर पर अप्रैल या मई में आती है। यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे चमकीले रूप में होते हैं। वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इसलिये इस तिथि पर किये कार्य की कभी क्षय नहीं होती।