आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
18 नवम्बर 2023 शनिवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 18 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपका जन्मांक मेष व वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है। आप मंगल ग्रह से आजीवन प्रभावी रहेंगे। आपमें दूसरों को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता होगी । आप साहसिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे।
आपको अपने जीवन में काफी संघर्ष देखना पड़ेगा। नेतृत्व गुण की आपमें भरमार होगी । आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा। आपके साथ किस समय क्या घटित हो जाए कोई निश्चित नहीं रहेगा। आप बाहरी आडम्बरों में ज्यादा रुचि लेंगे। आप अपने कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान पसन्द नहीं करेंगे। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। राजनैतिक सामाजिक गतिविधियों में आपकी रुचि अधिक रहेगी। आप कला संगीत सौन्दर्य प्रेमी भी होंगे। दाम्पत्य जीवन आपका सुखद नहीं कहा जा सकता। आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतन्त्र रूप से लेंगे। अत्यधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी होगी। आप जो भी कहेंगे स्पष्ट एवं दो टूक शब्दों में कहेंगे। विपरीत कार्यों में आप तुरन्त निराश हो जायेंगे। जीवन में सुख-शान्ति एवं सफलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा-अर्चना अवश्य करें।
अपने दैनिक जीवन में लाल एवं नारंगी रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें । मंगलवार के दिन लाल रंग की वस्तुओं का दान करें। मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई ग्रहण करें एवं दान में देवें। समाज सेवा नियमित करें । अपने हित के लिए असत्य बात का सहारान लेवें। सदाचार का पालन करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नमः
मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत : मंगलवार
वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
रंग : लाल एवं नारंगी
दिनांक : 9, 18, 27
जन्मरत्न : मूंगा
अंक : 1, 3, 6
उपरत्न : लाल अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 15 मार्च से 4 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर