राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
05 दिसंबर 2025 शुक्रवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेघ- स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार, भाग्योन्नति के नवीन आयाम, धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, शुभ भावनाओं के उदय से आत्मिक शांति, विवाद का समापन ।
वृषभ- व्यापार में धन निवेश, कार्य में विस्तार एवं नवपरिवर्तन की योजना फलीभूत, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति संभव, आहार विहार में नवीनता।
मिथुन- दिनमान विपरीत, क्रोध की अधिकता, मित्रों से किसी बात को लेकर अनबन, शेष समय में प्रगति का मार्ग प्रशस्त, मनोर॑जन में रुचि ।
कर्क- अभीष्ट्सिद्धि का प्रयास सार्थक, शारीरिक सुख की अनुभूति, आपसी सम्बन्धों में तालमेल, शेष समय में व्यावसायिक हानि, व्यक्तिविशेष से धोखा ।
सिंह- नवयोजना के प्रति रुचि जागृत, कठिनाइयों के निवारण का मार्ग प्रशस्त, मान सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, भौतिक सुख ।
कन्या- अधूरे व नवकार्यों हेतु प्रियजनों से विचार-विनिमय, कुछेक समस्याएं आपके पक्ष में सुलझने की ओर, स्वाध्याय की ओर रुचि, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल ।
तुला- कठिनाइयों में वृद्धि, प्रियजनों से कटता, प्रतिष्ठा पर आघात, अध्ययन में नियाशा, शेष समय में आर्थिक पक्ष बेहतर, भाग्योन्नति।
वृश्चिक- उन्नति का सुयोग, पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, सद्विचारों का उदय, शेष समय में असफलता, शत्रु सक्रिय, आकांक्षित सिद्धि में व्यतिक्रम ।
धनु- बुद्धिचातुर्य से संकल्पसिद्धि, अध्यवसाय की ओर रुझान, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क का लाभ, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संपादित, धन संचय की ओर प्रवृत्ति
मकर- मनोभिलाधषित योजनाओं में सफलता, नवीन समाचार की प्राप्ति से हर्ष एवं उल्लासमय वातावरण, आपसी सम्वन्धों में सामंजस्य, राजकीय पक्ष से लाभान्वित ।
कुम्भ- कार्यों में अवशेध, भाग्य में न्यूनता, आत्मीयजनों से तनाव, शेषसमय में विवाद का समापन, सफलता का सुयोग, नवयोजना का श्रीगणेश ।
मीन- विचारित योजना पूर्ण, महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रयलशील, धन लाभ का अवसर, शेष समय में प्रतिकूलता, सोचे हुए कार्य अपूर्ण ।